Telegram Group Search
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
मौजों से खेलना तो सागर का शौक है,

लगती है कितनी चोट किनारों से पूछिये।
खुद को किसी की अमानत समझकर,

हर लम्हा "वफ़ादार रहना ही "इश्क़' है.🙂
फ़ितरत किसी की आजमाया न कर ऐ ज़िन्दगी,
हर शख्स अपनी हद मैं बेहद लाजवाब होता है।
वह तो बता रहा था कई रोज़ का सफ़र..
ज़ंजीर खींच कर जो मुसाफ़िर उतर गया ..
तु बिल्कुल चाँद की तरह है,

नूर भी, दूर भी और गुरुर भी
रह गई जाम में, अँगड़ाईयाँ ले के शराब,
हम से माँगी न गई, उन से पिलाई न गई।
कोई सिखा दे हमें भी वादों से मुकर जाना,.

बहुत थक गये हैं.. निभाते निभाते।❤️🤘
ज़ाहिर न होने देना, ये बात जहां भर मैं.

तुम मुझसे खफा हो, ये आपस की बात है।??
हमदर्दी अब मुझको कीलों की तरह चुभती है,

कोई खामख्वाह मेरा हाल ना पूछा करो,✍️
मोहब्बत से ज्यादा मोहब्बत है आपसे,
अब आप ही बताओ आपके बिना रह पाएंगे कैसे।
उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी,,

उसमे हलकी सी लकीर मेरी भी थी।😘❤️
आहिस्ता बोलने का उसका अंदाज भी कमाल था, कानों ने कुछ सुना नही और दिल सब समझ गया।.
सुबह की ख्वाहिशें शाम तक टाली ,

इसतरह हमने हरदिन अपनी जिंदगी संभाली
मुहब्बत है तुमसे...इसीलिए ख़ूबसूरत लगती हो...
ख़ूबसूरत हो...इसलिए मुहब्बत नहीं है!!!
बेसब्र, बेअदब, बेहद प्यार है तुमसे....... 🍂

हदों में चाहूं तुझे, ये मेरे बस की बात नहीं.. 🍂
मौन रहकर संवाद जारी है..

मेरे और उसके बीच विवाद जारी है___!!
दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की दास्तान 😓

उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये 💔🙏
अधूरी बातें जान के रूठ जाने वाले,
कभी पूरी बात जानकर तारीफ तो किया कर।
मैं भी तलाश में हूँ किसी अपने की,

कोई तुम सी तो हो, पर किसी और की ना हो..!!
2024/10/01 08:00:11
Back to Top
HTML Embed Code: