Telegram Group Search
💞चूमता है,वो फ़क़त हाथ तो लब बोल पड़ते हैं,💕

,, ,, ,,

💞हम भी हैं हम भी हैं हम भी हैं...✍️
जब्त सैलाब-ए-मोहब्बत को कहां तक रोकें

दिल में जो बात हो, आँखों से अयाँ होती है
धागा ही समझ तू अपनी #मन्नत का मुझे

तेरी दुआओं के #मुकम्मल होने का जरिया हूं मैं
किसी का इश्क़ किसी का ख्याल थे हम भी!


गए दिनों में बहुत कमाल थे हम भी....!

........................ 💔...................
शानदार रिश्ते चाहिए तो
उन्हें दिल की गहराईओ से निभाइये..


बात इतनी सी हैं कि,
अब बात नही होती।।


रिश्ता रहे ना रहे तुझसे...
तेरी जगह दिल में हमेशा खाली रहेगी...


तेरे बिना जीना मुश्किल है...!
तुझे बताना और भी मुश्किल है...!!!


जो न इक बार भी चलते हुए मुड़ के देखें
ऐसी मग़रूर तमन्नाओं का पीछा न करो

2025/02/05 03:53:16
Back to Top
HTML Embed Code: