group-telegram.com/Labzdilke/1246
Last Update:
'6 महीनों मे खुद को कैसे बदलें'1.अपना आज का काम कल पर ना टालकर आज ही पूरा करने की आदत डालें, लाइफ में जबरदस्त सुधार महसूस होने लगेगा।
2.समय से सोने और समय से जागने की आदत बना लें अर्थात एक नियमित दिनचर्या का पालन करें, आप में गजब का परिवर्तन आ जाएगा।
3.सुबह जल्दी उठकर खुद को फिट रखने के लिए योग और प्राणायाम करें, इससे तन और मन दोनों में आश्चर्यजनक बदलाव देखने को मिलेगा।
4.खुद को दूसरों की निंदा और चुगली करने से खुद को बचाएं रखने की आदत विकसित करें आपको जबरदस्त लाभ होगा।
5.अपने से बड़ों का सम्मान करें और छोटों को स्नेह दें, आपकी लाइफ में सुंदर बदलाव आ जाएगा।
6.अपने प्रत्येक काम को पूरी लगन और ईमानदारी से करने का निश्चय करें, जीवन में सफलता की दर दुगनी हो जाएगी।
7.दोस्तो अगर संभव हो तो आप किसी जरूरतमंद की सहायता करें, सच्ची खुशियों से आपका परिचय हो जाएगा।
8.रोज सुबह उठकर इतने सुंदर मनुष्य जीवन के लिए ईश्वर का धन्यवाद कीजिए, आपकी लाइफ में आनंद की मात्रा में कई गुना वृद्धि हो जाएगी
।
हमेशा इन बातों को ध्यान रखिये। 👏
BY लफ्ज़ दिल के❤
![](https://photo.group-telegram.com/u/cdn5.cdn-telegram.org/file/LTJ-u0g04pp9HD3FS2l163xJ9otsvs15uj67HwtnIArQyxbpq4fNbAsLNhxoS4SnvOs42_q8mm_J9eyW0VuKbt-7tba0rZvipWr5BcplB1VLT5ghI4R4WG4uCSX9LqFphz8WMODBbDyxQdS2QVk3TLCCstFEtjopPIRhS19bzHu_35y4Um01FoiGPycH0PZKROModOq2KT14-08Hz6yu5pP2D6YodFNYOMRE4YsJmf65ZWgBeGl8eMIiEtS3_5t9AiRz3CUkxd18ZWCKjH4Jn2oRuYy2fFtvso5_bgmcgRAOooM_q39VjnbOgIVWGvZx9GLvhZ7CXeXIqQ1KdcbNcg.jpg)
Share with your friend now:
group-telegram.com/Labzdilke/1246