Telegram Group Search
🪴🙏🏻🍁 जय श्री राधेकृष्णा 🍁🙏🏻🪴
मेरे मुरली मनोहर घनश्याम🙏🏻
"मन" पढ़ "लेते" हो,फिर भी "नखरें" दिखाते हो,अपने "भक्तों" को "क्यों" इतना "आजमाते" हो.....!
कभी "जिद्दी" कभी "मासूम" "नज़र" आते हो,"प्रसन्न" हो "जाऊं" मैं जब "आप" धीरे-धीरे "मुस्कुराते" हो....!!
।। जय श्री श्याम ।।
🦚👣☘️।। राधे राधे जी ।। ☘️👣🦚
राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं

स्वामी विवेकानंद के कुछ विचार


उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए.

एक समय में एक ही काम करो, और इसे करते समय बाकी सभी चीज़ों को छोड़कर अपनी पूरी आत्मा इसमें लगा दो.

जब तक तुम अपने आप पर भरोसा नहीं कर सकते तब तक तुम्हें ईश्वर पर भरोसा नहीं हो सकता.
प्रयागराज - महाकुम्भ में मुख्य स्नान पर्व पर परिवहन निगम की बसों में श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क यात्रा करने की सरकार ने की व्यवस्था की है ✔️✔️
!! श्री शिवाय नमस्तुभ्यं !!🚩
ॐ नमः शिवाय 🌿🐍🙏🏻
शुभ रात्रि 🌙
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई ❤️🌺
मकर संक्रांति पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनायें 🙏
हे कान्हा ,

ख्वाहिश ये नहीं थी कि सारी
दुनियां चाहे हमें,,,,,!

ख्वाहिश बस इतनी है कि_
कभी टूटने न देना हमें...!!

राधे कृष्ण 🙏

🌹🌹🌹
हे कान्हा,

माफ़ कर देना मेरे गुनाहो को

क्योकि जिस माहौल में मै रहती हूँ
उसे दुनिया कहते हैं ...!

जय श्री कृष्ण 🦋
हर टूटती💔 हुई उम्मीद,

मुझे श्री कृष्ण🌟 से जोड़ती है..🌟


जय श्री राधेकृष्ण🌟
दुनिया मुट्ठी में तो नहीं आ सकती ,

पर बाहों में तो आ सकती हैं ना...❤️🌻
कैसे हो मोहमाया में फंसे दुनिया वालों? 😎
जानते हो कृष्ण क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं ?

क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है....🌸💫

🌺जय श्री राधे कृष्ण...🌺

राधे.....राधे....😍🧿
मुश्किले सब पर आती है, कोई बिखर जाता है, कोई निखर जाता है।

रुक जाना नही, तू कहीं हार के, काँटो पे चलके, मिलेंगे साए बहार के ।
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
जिस दिन सादगी श्रृंगार हो जाएगी.....

यकिन मानिये उस दिन आइने की हार हो जाएगी...!!💜🌸🌻
हम महादेव से वो मांगते हैं
जो हमें अच्छा लगता हैं

परन्तु महादेव हमें वो देते हैं
जो हमारे अच्छे के लिए होता हैं...!

♥️🌸🕉

हर हर महादेव ♥️
💖सुनो कृष्ण तुम्हारे नाम को होठों पर सजाया है मैंने,
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया आपको ढूंढ़ती - ढूंढ़ती हो जाएगी पागल,दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने।

जय श्री राधे कृष्ण 👏🦚🙏
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
Happy Republic Day to all
26 जनवरी 2025 में देश का 76वां गणतंत्र दिवस और संविधान लागू होने के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है।
सरस्वती पूजा का 👏यह प्यारा त्यौहार,🎆

जीवन में ख़ुशी... लाएगा अपार,👨‍👩‍👧‍👦

,सरस्वती विराजे🙏 आपके द्वार,

शुभकामनाएं हमारी🙏 करें स्वीकार।

❤️"बसंत पंचमी"❤️

की हार्दिक शुभकामनाएं।

🙏😍 हैप्पी बसंत पंचमी...!!!😍 🙏
सीने में दबी वो खामोशियां, चेहरे की ये हैरानियां भी कुछ कहती हैं आज तुम ना समझो वो और बात है

गुजरे-बिसरे से जमानों की वो कहानियां भी कुछ कहती हैं आज तुम ना समझो वो और बात है

माना कि तुम महंगे हो गए हो, मगर वो सस्ती इश्क निशानियां भी कुछ कहती हैं आज तुम ना समझो वो और बात है

ओ-जवां-दिल नाज़नीन-दिलरुबा वो बचपन की शैतानियां भी कुछ कहती हैं आज तुम ना समझो वो और बात है

ये उड़ती हुई काली जुल्फें तेरे जिस्म की रवानियां भी कुछ कहती हैं आज तुम ना समझो वो और बात है

वो तेरी-मेरी सुनसान मुलाकातें उनमें की मनमानियां भी कुछ कहती हैं आज तुम ना समझो वो और बात है
2025/02/16 18:19:14
Back to Top
HTML Embed Code: