Telegram Group Search
🙌
अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही न हो लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ों दिलों को खरीदने की शक्ति रखता है ।
छोटी छोटी बाते दिल में रखने से बड़े बड़े रिश्ते कमज़ोर हो जाते है। •●📚😇🙌
हमारी हर एक सोच
हमारा भविष्य बनती है ।


𝗦𝗵𝗮𝗿𝗲 & 𝗦𝘂𝗽𝗽𝗼𝗿𝘁 𝗨𝘀
𝗨𝗻𝗺𝘂𝘁𝗲 𝗡𝗼𝘁𝗶𝗳𝗶𝗰𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻


Quiz Group🔻
CLICK HERE


▪️Join🔻
Motivational Thought
हमारी हर एक सोच
हमारा भविष्य बनती है ।


𝗦𝗵𝗮𝗿𝗲 & 𝗦𝘂𝗽𝗽𝗼𝗿𝘁 𝗨𝘀
𝗨𝗻𝗺𝘂𝘁𝗲 𝗡𝗼𝘁𝗶𝗳𝗶𝗰𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻


Quiz Group🔻
CLICK HERE


▪️Join🔻
Motivational Thought
🌹
बुझने लगी हो आंखे तेरी, 
चाहे थमती हो रफ्तार।

उखड़ रही हो सांसे तेरी, 
दिल करता हो चित्कार।

दोष विधाता को ना देना, 
मन मे रखना तू ये आस।

“रण विजयी” बनता वही, 
जिसके पास हो “आत्मविश्वास”

🍁 आज का सुविचार 🍁
🌹
अगर आप हार नही
मानते है तो आपके पास
एक ओर मौका होता है
हार मान लेना सबसे बड़ी
असफलता है

🍁 आज का सुविचार 🍁
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
अगर आप सफल
होना चाहते है,
तो अपने अंदर की
प्रतिभा को पहचानिए।

ज़िंदगी एक खेल है यदि
आप इसे खिलाड़ी की तरह
खेलते हो तो जीत सकते हो।

लेकिन यदि दर्शक की तरह
देखते हो तो सिर्फ ताली
बजा सकते हो या दुःखी हो
सकते हो पर जीत नहीं सकते।

Share & Support Us
Unmute Notification

Follow us on Instagram🔻
CLICK HERE

Sponsored by🔻
Shayari Ka Dariya

Join🔻
Motivation Time
™️
━━━━✧❂✧━━━━
भविष्य आपका खूबसूरत होगा या नहीं इसकी चिंता कभी ना करें,
बल्कि इससे अच्छा है कि अपने भविष्य को सुधारने के लिए कुछ मेहनत करनी शुरू करें |🌺🌱

𝐉𝐨𝐢𝐧📚👇
✿࿐
@motivationtime29

“The only limit to our realization of tomorrow will be our doubts of today.”🌺📚
जिंदगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते है...

और यही फैसले जिंदगी का रुख बदल देते है।

👌
@motivationtime29
अधिकांश अभ्यर्थी ऐसे ही होते हैं। हर शहर में आप यह देख सकते हैं। तो यदि कलेक्टर बनने का सच में जुनून है तो हम कुछ बातें बता रहे हैं उन्हें फालो करो। सिर्फ पोस्ट पढने से कुछ नही होगा। उपदेश देना आसान है और करना मुश्किल। तो आपको करना है सिर्फ़ सोचना नही है - -

(1.) अपनी खुद की रूचि हो तभी तैयारी शुरू करो । क्योंकि कठिन पढ़ाई आपको करना है किसी और को नहीं। देखा - देखी नहीँ । नकल करके नही अक्ल लगा कर।

( 2.) किसी कोचिंग, रिश्तेदारों या स्कूल टीचर के सतही सुझावों में मत फंस जाना। हम इसलिए आगाह कर रहे हैं कि कल आप असफलता के अवसाद में डूब न जाएँ क्योंकि प्रायः 100 में से 98 फेल ही होते हैं।

( 3.) कमजोर विषयों की तैयारी हेतु हर प्रयास करने के लिए सदैव तैयार रहना होगा । चाहे कितनी भी मेहनत करनी पड़े ।

( 4.) तैयारी का शार्टकट नही अपनाएँगें बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ तीनों चरणों की तैयारी करेंगे । अपने अनुभव और समझ के आधार पर ।

(5.) अब से आगे जो भी निर्णय लेंगे तर्क, तथ्य और विश्लेषण के आधार पर लेंगे । चाहे निर्णय छोटा हो या बड़ा । क्योंकि सही समय पर सही निर्णय करना कलेक्टर का सबसे प्रमुख गुण होता है ।

(6.) कलेक्टर बनने के लिए जो भी आदतें जरूरी है उन्हें अपनाएंगे । और लगातार सीखने के लिए तैयार रहेगें ।

(7.) ज्ञान का घमंड नहीं करेंगे । और थोथे प्रदर्शन से बचेंगे । हर जगह पर सही तरीके से खुद को प्रस्तुत करेंगे ।

(8.) व्यवहार में शालीनता और लचीलापन रखेंगे । थोड़ी सी गंभीरता भी रखेंगे । विवेकानंद ने कहा था कि ""Courtesy cost nothing but buys everything. ""

(9.) किसी से बेवजह तुलना नही करेंगे । पहले दिन से ही तैयारी सही दिशा में करेंगे । जो भी पढेंगे टाइम टेबल और सिलेबस के अनुसार पढेंगे । बेकार की किताबों से दूर रहेंगे ।

(10.) यदि गलती किया है तो रोने के बजाए । गलतियों की लिस्ट बनाएंगे और उन्हें दूर करने तथा दुहराने से बचेंगे । कहा भी गया है कि - - "" जब तक तुम गलतियों को दुहराओगे । असफलता भी खुद को दोहरायेगी । ""

( 11.) और अंत में बता दूं कि - हार नही मानोगे कभी भी नही । जब तक कि कलेक्टर बन न जाओ । चाहे कितना भी दुख क्यों न हो । सब कुछ सह लो लेकिन रूकना नही है । क्योंकि तुम्हारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है और पाने के लिए सारा आकाश है ।

👍""दुख शोक जो कुछ आ पडे धैर्य पूर्वक सब सहो । होगी सफलता क्यों नहीं । कर्तव्य पथ पर दृढ़ रहो। ""👍
अपनी मंजिल का रास्ता दूसरों से पूछोगे
तो भटक जाओगे
क्यूंकि आपकी मंजिल की अहमियत
जितनी आप जानते हो उतनी
और कोई नहीं जानता
🥰🌺

सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा
अनुभव की एक ठोकर इंसान
को बहुत मजबूत बनाती है

📚😇
🙏🏻 *अपना और पराया क्या है*……

मुझे तो बस यही पता है जो भावनाओं को समझे वो अपना और जो भावना से परे हो वो पराया……

जो दूर रहकर भी पास हो वो अपना और जो पास रहकर भी दूर हो वो पराया.…👏🏻🙏

Good morning
officers🌺📚
अगर आप फ़ेल नहीं हो रहे है
तो आप कुछ नया इनोवेट नहीं
कर रहें है...💯🙂


𝗦𝗵𝗮𝗿𝗲 & 𝗦𝘂𝗽𝗽𝗼𝗿𝘁 𝗨𝘀
𝗨𝗻𝗺𝘂𝘁𝗲 𝗡𝗼𝘁𝗶𝗳𝗶𝗰𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻


Quiz Group🔻
CLICK HERE


▪️Join🔻
Motivational Thought
अगर आप फ़ेल नहीं हो रहे है
तो आप कुछ नया इनोवेट नहीं
कर रहें है...💯🙂


𝗦𝗵𝗮𝗿𝗲 & 𝗦𝘂𝗽𝗽𝗼𝗿𝘁 𝗨𝘀
𝗨𝗻𝗺𝘂𝘁𝗲 𝗡𝗼𝘁𝗶𝗳𝗶𝗰𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻


Quiz Group🔻
CLICK HERE


▪️Join🔻
Motivational Thought
अगर आप फ़ेल नहीं हो रहे है
तो आप कुछ नया इनोवेट नहीं
कर रहें है...💯🙂


𝗦𝗵𝗮𝗿𝗲 & 𝗦𝘂𝗽𝗽𝗼𝗿𝘁 𝗨𝘀
𝗨𝗻𝗺𝘂𝘁𝗲 𝗡𝗼𝘁𝗶𝗳𝗶𝗰𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻


Quiz Group🔻
CLICK HERE


▪️Join🔻
Motivational Thought
🌺 आज का सुविचार 🌺

प्रेम में बोला गया मात्र
एक झूठ कभी ना टूटने
वाले संबंध की जड़े भी
हिला देता है

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏
ᴶᴼᴵᴺ ᴼᵁᴿ ᶜᴴᴬᴺᴺᴱᴸs:-

Ꭻᴏɪɴ➛ @brokenshayari
Ꭻᴏɪɴ➛ @dilshayari
Ꭻᴏɪɴ➛ @allinonegkbyajay
Ꭻᴏɪɴ➛ @jazbaat_29
Ꭻᴏɪɴ➛ @rahat_ki_yaden29
Ꭻᴏɪɴ➛ @labzdilke
Ꭻᴏɪɴ➛ @motivationtime29
Ꭻᴏɪɴ➛ @brokenshayarii
Ꭻᴏɪɴ➛ @realanokhetathya
Ꭻᴏɪɴ➛ @indianpolity29

ऊपर दिए गये सभी चैनल बिकाऊ है अगर किसी को लेने हो तो मुझे (@ajaybishnoi731) पर Dm करो
'6 महीनों मे खुद को कैसे बदलें'

1.अपना आज का काम कल पर ना टालकर आज ही पूरा करने की आदत डालें, लाइफ में जबरदस्त सुधार महसूस होने लगेगा।

2.समय से सोने और समय से जागने की आदत बना लें अर्थात एक नियमित दिनचर्या का पालन करें, आप में गजब का परिवर्तन आ जाएगा।

3.सुबह जल्दी उठकर खुद को फिट रखने के लिए योग और प्राणायाम करें, इससे तन और मन दोनों में आश्चर्यजनक बदलाव देखने को मिलेगा।

4.खुद को दूसरों की निंदा और चुगली करने से खुद को बचाएं रखने की आदत विकसित करें आपको जबरदस्त लाभ होगा।

5.अपने से बड़ों का सम्मान करें और छोटों को स्नेह दें, आपकी लाइफ में सुंदर बदलाव आ जाएगा।

6.अपने प्रत्येक काम को पूरी लगन और ईमानदारी से करने का निश्चय करें, जीवन में सफलता की दर दुगनी हो जाएगी।

7.दोस्तो अगर संभव हो तो आप किसी जरूरतमंद की सहायता करें, सच्ची खुशियों से आपका परिचय हो जाएगा।

8.रोज सुबह उठकर इतने सुंदर मनुष्य जीवन के लिए ईश्वर का धन्यवाद कीजिए, आपकी लाइफ में आनंद की मात्रा में कई गुना वृद्धि हो
जाएगी


हमेशा इन बातों को ध्यान रखिये। 👏
2024/11/16 10:20:02
Back to Top
HTML Embed Code: