Telegram Group Search
Every difficulty
Every challenge
Every contest
Every shot
Every Second
Every mock test

MAKE IT COUNT!
नया दिन है नयी बात करेंगे
कल हार कर सोये थे आज फिर
नयी शुरुआत करेंगे |

@anmolvachan1
"Parivartanme Sthirmasti" - Change is the only permanency.
-Said by PM in SCO summit

#ethics
#essay


Join @anmolvachan1
कहानी बन कर जीये हैं,
हम इस जमाने में...!!
तुमको सदियाँ लग जाएंगी,
हमें भुलाने में...!!!!
विश्वास (believe) तथा विश्वास (trust) में अंतर

एक बार, दो बहुमंजिली इमारतों के बीच, बंधी हुई एक तार पर लंबा सा बाँस पकड़े, एक नट चल रहा था । उसने अपने कन्धे पर अपना बेटा बैठा रखा था ।

सैंकड़ों, हज़ारों लोग दम साधे देख रहे थे। सधे कदमों से, तेज हवा से जूझते हुए, अपनी और अपने बेटे की ज़िंदगी दाँव पर लगाकर, उस कलाकार ने दूरी पूरी कर ली ।

भीड़ आह्लाद से उछल पड़ी, तालियाँ, सीटियाँ बजने लगी ।।

लोग उस कलाकार की फोटो खींच रहे थे, उसके साथ सेल्फी ले रहे थे। उससे हाथ मिला रहे थे । वो कलाकार माइक पर आया, भीड़ को बोला, "क्या आपको विश्वास है कि मैं यह दोबारा भी कर सकता हूँ ??"

भीड़ चिल्लाई, "हाँ हाँ, तुम कर सकते हो ।"

उसने पूछा, क्या आपको विश्वास है,भीड़ चिल्लाई हाँ पूरा विश्वास है, हम तो शर्त भी लगा सकते हैं कि तुम सफलता पूर्वक इसे दोहरा भी सकते हो।

कलाकार बोला, पूरा पूरा विश्वास है ना

भीड़ बोली, हाँ हाँ

कलाकार बोला, "ठीक है, कोई मुझे अपना बच्चा दे दे, मैं उसे अपने कंधे पर बैठा कर रस्सी पर चलूँगा ।"

खामोशी, शांति, चुप्पी फैल गयी।

कलाकार बोला, "डर गए...!" अभी तो आपको विश्वास था कि मैं कर सकता हूँ। असल मे आप का यह विश्वास (believe) है, मुझमेँ विश्वास (trust) नहीं है।दोनों विश्वासों में फर्क है !

यही कहना है, "ईश्वर हैं !" ये तो विश्वास है! परन्तु ईश्वर में सम्पूर्ण विश्वास नहीं है ।

You believe in God, but you don't, trust him.
अगर ईश्वर में पूर्ण विश्वास है तो चिंता, क्रोध, तनाव क्यों ???
Believe in God with full trust to avoid stress in life.
आप किस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं?
Anonymous Poll
46%
UPSC
0%
UPPSC
8%
UP POLICE
46%
OTHER
Current Affairs:
📰 Daily CA One Liners ,
🗓 21 December 2020 .

BBC Sports Personality Awards 2020

🏆 Lewis Hamilton Won BBC Sports Personality Of The Year 2020

2nd Place At BBC Sports Personality Of The Year 2020 : Jordan Henderson

3rd Place At BBC Sports Personality Of The Year 2020 : Hollie Doyle

🏆 Khabib Nurmagomedov Named BBC Sports Personality's World Sport Star

🏆 Andrea Spendolini-Sirieix Named 2020 BBC Young Sports Personality Of The Year

🏆 Tobias Weller Wins Inaugural BBC Young Unsung Hero Award 2020

🏆 Captain Sir Tom Moore Wins Helen Rollason Award 2020

🏆 Jurgen Klopp Named BBC Sports Personality Coach Of The Year 2020

🏆 Liverpool FC Named BBC Sports Personality Team Of The Year 2020

🗓 20 December :  International Human Solidarity Day

🔶 RBI Extends Restrictions On PMC Bank For 3 Months Till 31 March 2020

🚫 Mauritius Badminton Player Kate Foo Kune Banned For 2 Years In Doping Case

💰 68 Million Amount Has Been Approved By The World Bank For Nagaland : Enhancing Classroom Teaching & Resources Project

💰 250 Million Amount Has Been Approved By The World Bank For DRIP-2

DRIP-2 : 2nd Dam Improvement And Rehabilitation Project

💰 100 Million Amount Has Been Approved By The World Bank For CHIRAAG Project

CHIRAAG : Chhattisgarh Inclusive Rural And Accelerated Agriculture Growth Project

🏆 Sir Elton John Named As Global Citizen Artist Of The Year 2020

🏆 Temie Giwa-Tubosun Named As Global Citizen Prize For Business Leader 2020

🏆 Bryan Stevenson Named As Global Citizen Of The Year 2020

🏆 Ursula Von Der Leyen Named As Global Citizen Prize For World Leader 2020

🏆 Warren Buffett Named As Global Citizen Prize For Philanthropy 2020

🔶 Handicrafts Exhibition " Raag-Bhopali " Being Organized From 26 To 30 Dec In Bhopal

🔶 DM Rajnath Singh Inaugurates The Advanced Hypersonic Wind Tunnel Test Facility In Hyderabad

🇮🇳 India Has Become The 3rd Country To Have Such A Huge Facility In Size & Capability

1st : America , 2nd : Russia

🔶 Lionel Messi Equals Brazilian Pele's Record Of 643 Goals For A Single Club

Pele Scored 643 Goals In 665 Competitive Games For " Santos "

Lionel Messi Scored 643 Goals In 748 Competitive Games For " Barcelona "

🎞️ India International Science Festival 2020 To Be Organized From 22 Dec

IISF 2020 Theme : " Science For Self-Reliant India & Global Welfare "

🏆 PM Modi Presents The ASSOCHAM Enterprise Of The Century Award To TATA Group

ASSOCHAM : Associated Chambers Of Commerce Of India

🙎‍♀ Sam Mewis Was Named U.S. Soccer's Female Player Of The Year 2020

🏆 Visakhapatnam Railway Station Awarded The Best Clean Station By ECoR

ECoR : East Coast Railway

👤 Former Maharashtra Hockey Player NA Sundermurthy Passed Away Recently

👤 Arun Jain Has Been Elected As Vice President Of PanIIT USA .

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति:Part 2

• हाल ही में अमेरिका ने जिस देश के प्रति सख्त रुख दिखाते हुए 'करेंसी मैनुपुलेटर्स' यानी मुद्रा में हेरफेर करने वाले देशों की 'निगरानी सूची' में डाल दिया है- भारत

• खेल मंत्रालय ने जिस समिति पर लगा बैन तुरंत प्रभाव से हटा दिया है- भारतीय पैरालंपिक समिति

• रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी तरीके से विकसित जिस मिसाइल का ओडिशा के बालासोर तट से सफल परीक्षण किया है- पृथ्वी-2

• विश्व बैंक ने भारत में विकास कार्यों की सहायता के मकसद से 80 करोड़ डॉलर से अधिक की लागत वाली जितने परियोजनाओं को मंजूरी दी- चार

• संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की तरफ से जारी मानव विकास सूचकांक (एचडीआइ) में भारत जितने स्थान पर पहुंच गया है- 131

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कच्छ में जितने महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्यास किया- तीन

• वह देश जिसके प्रधानमंत्री अगले साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2021) समारोह में मुख्य अतिथि होंगे- ब्रिटेन

• ड्रग कंट्रोल ऑपरेशन पर भारत और जिस देश के बीच हाल ही में द्विपक्षीय बैठक आयोजित की गयी- म्यांमार

• हाल ही में जिस देश ने अंगारा A5 हैवी-लिफ्ट रॉकेट को लॉन्च किया- रूस

• अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने वर्ष 2023 FIH पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी लगातार दूसरी बार जिस राज्य को सौंपे जाने की घोषणा की है- ओडिशा

• सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस हिमा कोहली को ज
िस राज्य के हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस नियुक्त किया है- तेलंगाना

• साल 1959 में हिन्द केसरी का खिताब जीतने वाले जिस पहलवान का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- श्रीपति खांचनाले

• गृह मंत्रालय ने हाल ही में जिस सांसद एवं अभिनेता को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है- सनी देओल

• विजय दिवस (Vijay Diwas) जिस दिन मनाया जाता है- 16 दिसंबर

• हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में जिस नयी स्वदेशी नौका को शामिल किया गया है- इंटरसेप्टर सी-454

• हाल ही में पाकिस्तान और जिस देश के बीच शाहीन हवाई युद्ध अभ्यास का आयोजन पाकिस्तान के सिंध के भोलारी में किया गया- चीन

• हाल ही में मोरक्को और इज़राइल ने जिस देश की मध्यस्थता में अपने संबंधों को सामान्य करने पर सहमति व्यक्त की है- अमेरिका

• नीति आयोग ने हाल ही में सार्वजानिक स्वास्थ्य निगरानी के लिए जिस नाम से श्वेत पत्र जारी किया है- विजन 2035

• जिस राज्य सरकार राज्य में फिल्म और मनोरंजन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने पर विचार कर रही है- महाराष्ट्र

• जिसने संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में आयोजित अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स 2020 का आखिरी सीजन जीत लिया है- मैक्स वेरस्टैपेन

• अमेरिका ने रूस से S-400 मिसाइल प्रणाली खरीदने हेतु जिस देश के रक्षा उद्योगों और उसके अध्यकक्ष समेत तीन अन्य अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है- तुर्की

• ऊर्जा संरक्षण दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 14 दिसंबर

• दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम का नया कप्तान जिसे बनाया गया है- क्विंटन डिकॉक

• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुद्रा नोटों की प्राप्ति, भंडारण और भेजने के लिए जिस शहर में एक स्वचालित बैंक प्रसंस्करण केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है- जयपुर

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सभी सरकारी मदरसों और संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- असम

BSNL ने लॉन्च किया दुनिया का पहला सैटेलाइट-आधारित नैरोबैंड - IoT नेटवर्क

▪️ भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सैटेलाइट-आधारित नैरो बैंड-इंटरनेट ऑफ थिंग्स (NB-IoT) को लॉन्च करने के लिए ग्लोबल मशीन कनेक्टिविटी सलूशन कंपनी स्काईलॉटेक इंडिया (Skylo) के साथ साझेदारी की है।

▪️ यह पहल दुनिया का पहला उपग्रह आधारित NB-IoT नेटवर्क है।

▪️ नया स्वदेशी IoT समाधान स्काईलो द्वारा विकसित किया गया है और जिसे भारतीय समुद्रों सहित पैन-इंडिया कवरेज प्रदान करने के लिए बीएसएनएल के उपग्रह-आधारभूत संरचना से जोड़ा जाएगा। इसे शुरू किए जाने के बाद से समाधान मछुआरों, किसानों, निर्माण, खनन और रसद उद्यमों तक बढ़ाया जाएगा।

▪️ यह समाधान भारत के प्रमुख क्षेत्रों में सस्ती और अभिनव दूरसंचार सेवाओं और उत्पादों को प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिए बीएसएनएल के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

☑️ आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

▪️ भारत संचार निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी: प्रवीण कुमार पुरवार

▪️ भारत संचार निगम लिमिटेड मुख्यालय: नई दिल्ली

📰 Daily CA One Liners ,
🗓 22 December 2020 .

🗓 22 December : National Mathematics Day

🤝 ADB & India Sign USD 300 Million Loan Agreement For Power Distribution Network In UP

🤝 SBI General Insurance Collaborates With RailYatri To Provide Rs.5 Lakh Travel Cover

🔶 India’s 1st Centre Of Excellence For Skill Development In Power Sector Inaugurated In Gurugram

📱" Varasat " Campaign Launched In UP To Curb Property & Land-Related Disputes In Rural Areas

🤝 India & Austria Sign MoU On Cooperation In Road Infrastructure Sector

🧘‍♀️ Union Sports Minsitry Has Approved  Yogasana As A Competitive Sport In India

💻 20th Meeting Of The Council Of Ministers Of The IORA Was Hosted Virtually By UAE

Sri Lanka Has Assumed The Charge Of Vice Chair Of IORA For The Period 2021-23

✔️ France Becomes The 23rd Member Of The Indian Ocean Rim Association (IORA)

🏅 Amit Panghal Won Gold Medal At The Cologne Boxing World Cup 2020 In 52 KG Category

🔶 Sports Ministry Approves Inclusion Of 4 Indigenous Games In KIYG 2021

4 Games : Gatka , Kalaripayattu , Thang-Ta And Mallakhamba

4th Khelo India Youth Games 2021 Will Be Held In Panchkula , Haryana

🔶 Nepal President Bidhya Devi Bhandari Dissolved Parliament

Elections Will Be Held On April 30 And May 10 , 2021 In Nepal

😔 Senior Congress leader Moti Lal Vora Passed Away Recently

He Served As Chief Minister Of Undivided Madhya Pradesh Twice (1985-88 And 1989)

He Also Served As Governer Of Uttar Pradesh (1993-1996)

🏆 Novak Djokovic Begins His 300th Week As The No.1 P
pps launches ‘mooPay’ for dairy farmers in Rajasthan
layer In The ATP Rankings

🔶 Arunachal Pradesh Becomes 1st State To Conduct CBT For AITT For ITI Students

CBT : Computer-Based Tests

AITT : All India Trade Test

🏆 Christiano Ronaldo Won Goldon Foot Award 2020

🔶 11th Edition Of Odisha Environment Congress 2020 Held Virtually

11th Odisha Environment Congress Theme : " Environment & Biodiversity "

🔶 4th International Folklore Festival Commenced At Chandigarh University

🏋️‍♀️ Russia's Weightlifter Tatiana Kashirina Suspended For A Suspected Doping Offence

⛹️ Indonesia Announced As Host Of FIBA Asia Cup In 2021

FIBA : International Basketball Federation

2nd Time Indonesia Hosts The Event After The Organised The Tournament In 1993

Indonesia Is Also Co-Host The 2023 FIBA Basketball World Cup Alongside Japan & Philippines .

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 22 दिसंबर 2020

• हिमाचल प्रदेश सरकार ने धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम 2019 को मंजूरी दे दी है, इसके तहत जबरन धर्मांतरण पर अब जितने साल की सजा का प्रावधान किया गया है- सात साल

• तमिलनाडु के ऑलराउंडर और दो आईपीएल टीमों से खेल चुके जिस भारतीय क्रिकेटर ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया- यो महेश

• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिस शहर में भारत की पहली उन्नत 'हाइपरसोनिक विंड टनल' (एचडब्ल्यूटी) परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया- हैदराबाद

• जिस देश की राष्ट्रेपति विद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के मंत्रिमंडल की सिफारिश पर संसद भंग कर दी- नेपाल

• हाल ही में विश्व बैंक ने भारत में मौजूदा बांधों के प्रदर्शन में सुधार लाने और उनकी सुरक्षा में सुधार के लिए जितने मिलियन डॉलर की मंजूरी दी- 250 मिलियन डॉलर

• मंत्रालय ने हरियाणा में होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021’ में जितने देशज (स्वदेशी) खेलों को शामिल करने की मंजूरी दी है- चार

• जर्मनी के कोलोन में आयोजित कोलोन विश्वकप में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते तीन गोल्ड मेडल समेत जितने मेडल अपने नाम किये हैं-9 मेडल

• हाल ही में जिस निगरानी पोत को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल कर लिया गया है- सुजीत

• अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस (International Human Solidarity Day) जिस दिन मनाया जाता है-20 दिसंबर

• अमेरिकी स्पेस फोर्स ने हाल ही में अपने जवानों को नया नाम यह दिया है- गार्जियंस

❇️ 22 December

📐 National Mathematics Day
राष्ट्रीय गणित दिवस

▪️The Indian government declared 22 December to be National Mathematics Day. This was announced by Prime Minister Manmohan Singh on 26 February 2012 at Madras University, to mark the 125th anniversary of the birth of the Indian mathematical genius Srinivasa Ramanujan.

🔶 2020 Abel Prize in Mathematics
▪️ Hillel Furstenberg & Gregory Margulis

🔶 Infosys Prize 2019 In Mathematical Sciences Awarded To Siddhartha Mishra

🔷 Karen Uhlenbeck Becomes 1st Woman To Win Abel Prize For Mathematics

🔶Dr. Carolina Araujo of Brazil Becomes 1st Non-Indian to Win Ramanujan Prize for Young Mathematicians 2020

🔷 UK Mathematician Adam Harper Wins SASTRA Ramanujan prize for 2019

🔶International Mathematical Olympiad (IMO) Held In United Kingdom

🔷 14 March = International Day of Mathematics

📰 Daily CA One Liners ,
🗓 23 December 2020 .

🏆 President Donald Trump Presented The Legion Of Merit To PM Modi

For His Leadership In Elevating The US-India Strategic Partnership

Indian Ambassador To US Taranjit Singh Sandhu Accepted The Medal On Behalf Of PM Modi

🏆 Trump Also Presented The Legion Of Merit To Australian PM Scott Morrison & Japan's Former PM Shinzo Abe

Legion Of Merit Which Is Given Only To The Head Of State Or Government

🐼 World's Oldest Captive Giant Panda " Xinxing " Passes Away In China

Xinxing Was Born In 1982 In The Wild Of Baoxing County Of Sichuan

💰 Ryan Kaji (9) Becomes Top-Earning YouTuber In 2020 ($29.5M)

🏆 Rafael Nadal Winner Of The Stefan Edberg Sportsmanship Award 2020

🏆 Canada's Vasek Pospisil Named As ATP Comeback Player Of The Year 2020

🏆 Russia's Andrey Rublev Named As Most Improved Player Of The Year 2020

🏆 Spain's Carlos Alcaraz Named As ATP Newcomer Of The Year 2020

🏆 Fernando Vicente Named As ATP Coach Of The Year 2020

🏆 Roger Federer Named As 2020 Fans' Favourite Singles Player

Roger Federer Won This Award
18 Years In A Row

🥇 Nowak Djokovic Finished World No.1 For A Record-Equaling 6th Time

💳 Central Bank Of India Launches " RuPay Select " Contactless Debit Card

🚫 Egyptian Tennis Player Mostafa Hatem Was Banned For 2 Years As Part Of A Match-Fixing Case

👮‍♂️ Faridabad Police Launched A Programme Called " Police Ki Pathshala "

Which Aims To Change The Perception Of The Youth About The Police

🐆 Union Environment Minister P Javadekar Released A Report Titled The " Status Of Leopard In India 2018 "

🐆 The Population Of Leopard In India Has Increased By 60% In 4 Years Since 2014

🇮🇳 India Now Has 12,852 Leopards As Per 2018 Estimate (2014 : 7910 Leopards)

🐆 Highest Population Of Leopards : Madhya Pradesh (3421) , Karnataka (1783) , Maharashtra (1690)

🔶 NWM Launched The ''Jal Shakti Abhiyan II : Catch the Rain '' Campaign

🤝 National Water Mission Initiated The Campaign In Collaboration With NYKS

NYKS : Nehru Yuva Kendra Sangathan 

NWM : National Water Mission

Phase Of Campaign Will Run From Mid-December 2020 To March 2021

💰 Indian Army Signs MoU With Bank Of Baroda For New " Baroda Military Salary Package "

🤝 AIFF Partners With Pearson To Launch BTEC International Level 3 Sport Qualifications In India

AIFF : All India Football Federation

👤 Adityanath Das Appointed As New Chief Secretary Of Andhra Pradesh

👤 Vlad Marinescu Re-Elected As President Of International Esports Federation

🖥️ Kyrgyzstan To Host Asian-Oceania Judo Championships In 2021

🇺🇲 United Nations Topped In Most Valuable Nation Brands In 2020 (USD 23.7T)

🇨🇳 China Ranked 2nd In Most Valuable Nation Brands In 2020 (USD 18.8T)

🇮🇳 India Ranked 7th In Most Valuable Nation Brands In 2020 (USD 2T)

🔶 PM Narendra Modi To Launch Sehat Scheme In J&K On December 26

🖥️ 6th India-Japan SAMVAD Conference Held Virtually On Dec 21 , 2020 .

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 23 दिसंबर 2020

• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने केरल स्थित द अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर जितने लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है-50 लाख रुपये

• हाल ही में जिस देश ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की- अमेरिका

• राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day) जिस दिन मनाया जाता है-22 दिसंबर

• भारत ने वायुसेना की निगरानी क्षमता में सुधार करने के लिए जितने नए ‘एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल प्लेन’ (AEW&C) का निर्माण करने का फैसला लिया है-6

• भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने जर्मनी के कोलोन में चल रहे मुक्केबाजी विश्व कप में जो पदक अपने नाम कर लिया- स्वर्ण पदक

• जिस देश ने विश्व के सबसे बड़े रेडियो टेलिस्कोप का निर्माण किया है- चीन

• हाल ही में जिस राज्य में बंदरों के लिये एक बचाव और पुनर्वास केंद्र (Monkey Rehabilitation Centre) की स्थापना की गई है- तेलंगाना

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति और भूमि संबंधी विवादों को रोकने हेतु एक विशेष अभियान ‘Varasat’ की शुरूआत की है- उत्तर प्रदेश

• भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में जिस बैंक पर लगे प्रतिबंधों को तीन महीने और आगे बढ़ा दिया है- पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव

• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार ने जिस राज्य में आधारभूत परियजनाओं के विकास के लिए 42 लाख डॉलर के प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के समझौते पर हस्ताक्षर किए- त्रिपुरा

❇️ 23 December

👩‍🌾 National Farmer's Day
राष्ट्रीय किसान दिवस

🌾 Kisan Diwas or National Farmers Day is observed on December 23 across the country to praise the farmers as they are the spine of India. The day was chosen to honour the birth anniversary of the fifth Prime Minister of India, Choudhary Charan Singh. He was born on December 23, 1902

🔶'e- Peek Pahani’ app will reduce hardships of farmers, says Maharashtra CM

🔶CMERI Durgapur develops solar-powered sprayers for small, marginal farmers

🔶ICICI Bank Becomes the 1st Bank in India Uses Satellite Data to Assess Credit Worthiness of Farmers

🔶India ranked 1st in number of organic farmers and 9th in terms of area under organic farming: MoA&FW

🔶Bharti AXA General Insurance Launches 'Bohot Zaroori Hai' Campaign For Farmers

🔶NFL launches five Mobile Soil Testing Labs for testing the soil samples at farmers' doorstep.

🔶Stella
"daily current affairs" pinned «18 Years In A Row 🥇 Nowak Djokovic Finished World No.1 For A Record-Equaling 6th Time 💳 Central Bank Of India Launches " RuPay Select " Contactless Debit Card 🚫 Egyptian Tennis Player Mostafa Hatem Was Banned For 2 Years As Part Of A Match-Fixing Case …»
"daily current affairs" pinned «आप किस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं?»
क्रिसमस विशेष : समुद्र ऊंचाई नापने का केन्द्र बिन्दु है कानपुर का मैथॉडिस्ट चर्च

(674 words)

दुनिया भर के गिरिजाघर सजे हुए हैं, कोविड-19 के बीच लोगों की भीड़ भले ही कम हो, लेकिन प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो चुका है। क्रिसमस पर प्रार्थनाओं का आयोजन भी किया जाएगा। बात अगर गिरिजाघरों की करें तो उत्तर प्रदेश में एक ऐसा गिरिजाघर है जिसकी आज भी अपनी एक अलग पहचान है। दरअसल इसका निर्माण समुद्र ऊंचाई नापने के केंद्र बिंदु के रूप में किया गया था।

औद्योगिक शहर कानपुर के सिविल लाइंस में स्थित एलएलजेएम मेथाडिस्ट गिरिजाघर प्रदेश का इकलौता ऐसा चर्च है जो अपने आप में एक अनोखा इतिहास रखता है। शहर के जिस सेंटर प्वाइंट में यह बना है वहां से समुद्र की ऊंचाई का पता लगाने के लिए केन्द्र बिन्दु है। यह बिन्दु (सेंटर) इसी गिरिजाघर की सीढ़ियों के नीचे बना हुआ है। साथ-साथ इस गिरिजाघर को बनाते समय इसमें एक मास्टर ईंट का प्रयोग किया गया है, जिसे हटाते ही पूरे चर्च की इमारत भरभराकर ताश के पत्ते की तरह गिर जाएगी।

1814 में चर्च की रखी गई थी नींव

एलएलजेएम मेथाडिस्ट चर्च के पादरी जेजे ओलिवर बताते है कि इस गिरिजाघर का अमेरिका से सीधा रिश्ता है। इसकी नींव 1814 में रखी गई थी। लेकिन तब निर्माणकार्य नहीं कराया जा सका।ऐसा बताया जाता है कि मेथाडिस्ट गिरिजाघर, मेथाडिस्ट चर्च इन सदर्न एशिया (एमसीएसए) ने भारत में कुछ गिरिजाघरों को बनवाने का निर्णय लिया था। कानपुर में ब्रिटिश सेना की छावनी को देखते हुए क्रिश्चियनों की संख्या ज्यादा थी। इसके चलते लगभग सौ साल बाद मेथाडिस्ट चर्च की आधारशिला क्रोशिया बिनाई से जमा पूंजी करने वाली दिव्यांग अमेरिकी महिला लीजी जॉनसन द्वारा रखी गई और पूरा चर्च सात अप्रैल 1914 बनकर तैयार हुआ। हालांकि इस बात को लेकर जानकार इत्तेफाक रखते हैं कि चर्च का निर्माण कराने वाली लीजी जॉनसन कभी कानपुर आई थी।

इमारत में लगी है मास्टर ईंट

पादरी जेजे ओलीवर ने बताया कि वर्ष 1814 में इस गिरिजाघर की नींव रखी गयी थी। ब्रिटिश और भारतीय कारीगरों ने मिलकर इसे बनाया था। यह प्रदेश का इकलौता और अनोखा चर्च है जिसकी पूरी इमारत एक मास्टर ईंट पर टिकी हई है। अगर उस ईंट को हटा दिया जाए तो पूरी इमारत दो सैकेंड के अंदर भर-भराकर ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगी। इस इमारत को बनाने के दौरान पीछे से ईंटों के पिलरों का स्पोर्ट दिया गया है, लेकिन कहीं भी कंकरीट व सरिया आदि का उपयोग नहीं किया गया है। पूरी इमारत ईंटों से बनी है जो आज भी नई ईंट की तरह दिखती हैं।

मेथाडिस्ट गिरिजाघर शिल्प की दृष्टि से भी अनोखा

शिल्प की दृष्टि से भी यह गिरिजाघर अनोखा माना जाता है। शहर के जिस सेंटर प्वांइन्ट से समुद्र की ऊंचाई नापी जाती है उसका केन्द्र बिन्दु इसी चर्च के अंदर बना हुआ है। पादरी जेजे ओलीवर ने बताया कि हाल के दिनों में कानपुर में बन रहे मेट्रो की ऊंचाई को नापने के लिये इंजीनियर यहां पर आए थे, यही नहीं कानपुर में मंधना और सचेंडी में बनने वाले रिंग रोड की ऊंचाई और नापजोख के लिए भी इंजीनियरों ने इसी केन्द्र बिन्दु का उपयोग किया जा रहा है।

106 साल होने पर भव्य सजावट से मनाया जा रहा क्रिसमस

मेथाडिस्ट गिरिजाघर ने अपने शताब्दी वर्ष को 2014 में पूरा किया था। शताब्दी वर्षगांठ पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया था। पादरी जेजे ओलीवर ने बताया कि इस बार 106 साल पूरा होने पर चर्च में उत्साह के साथ समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पूरा चर्च को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। इस बार हस्त निर्मित साज-सज्जा के सामानों से पूरा चर्च गुलजार किया गया है। क्रिसमस ट्री के साथ सेंटा क्लॉज आदि के चित्र व नाटय कलाकारों को भी समारोह में शामिल किया गया है, ताकि बच्चे व बुजुर्ग भी इस मनभावन कार्यक्रम का पूरा लुत्फ उठा सके।पादरी के मुताबिक, इस गिरिजाघर में सबसे ज्यादा सदस्य है और इसकी खूबियों को जानने के लिये देश-विदेश से भी लोग आते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार
"daily current affairs" pinned «क्रिसमस विशेष : समुद्र ऊंचाई नापने का केन्द्र बिन्दु है कानपुर का मैथॉडिस्ट चर्च (674 words) दुनिया भर के गिरिजाघर सजे हुए हैं, कोविड-19 के बीच लोगों की भीड़ भले ही कम हो, लेकिन प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो चुका है। क्रिसमस पर प्रार्थनाओं का आयोजन भी किया…»
Forwarded from Current Affairs
Which of the following State/UTs' police has launched its first podcast 'Kissa Khaki Ka' in January 2022?

निम्नलिखित में से किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस ने जनवरी 2022 में अपना पहला पॉडकास्ट 'किस्सा खाकी का' लॉन्च किया है?
Anonymous Quiz
30%
Uttar Pradesh / उत्तर प्रदेश
43%
New Delhi / नई दिल्ली
20%
Chandigarh / चंडीगढ़
6%
Uttarakhand / उत्तराखण्ड
प्रश्न 1. ‘‘मुत्यु + उपरांत‘‘ में संधि करने से कौन सा शब्द निर्मित होगा?
क. मत्र्योपरांत   ख. मृत्यूपरांत 
ग. मृत्योपरांत    घ. मृत्युपर्यन्त

प्रश्न 2. ‘‘आँख‘‘ शब्द में कौन सा तत्सम रूप है?
क. अक्षि  ख. लोचन 
 ग. चक्षु      घ. नेत्र

प्रश्न 3. “समास” किसे कहते है?
क. स्वर से स्वर के मेल को
ख. अक्षर के मेल को
ग. शब्दों के मेल को
घ. स्वर के साथ व्यंजन के मेल को

प्रश्न 4. निम्नलिखित में से किसमें ‘‘यण‘‘ संधि है ?
क. अत्रैक     ख. भवति
ग. गणेश     घ. यद्यपि

प्रश्न 5. निम्न में से “शुद्ध वाक्य” का चयन कीजिये?
क. वह दण्ड के योग्य है
ख. वह दण्ड लेने योग्य है
ग. वह दण्ड पाने योग्य है
घ. वह दण्ड देने योग्य है

प्रश्न 6. ‘‘अंगुली‘‘ का तद्भव रूप कौन सा है ?
क. उंगली     ख. अंगुटी
ग. अंगुल     घ. उपर्युक्त में से कोई नहीं

प्रश्न 7. निम्नलिखित में से “प्रत्यय” युक्त शब्द का चयन कीजिये?
क. परामर्श     ख. आजन्म
ग. इकहरा    घ. खुशबू

प्रश्न 8. पाणिनी ने “य्”, “र्”, “ल्”, “व्” को संक्षेप में क्या कहा गया है ?
क. यलव    ख. गण 
ग. यरलव    घ. यण

प्रश्न 9. ‘‘प‘‘ वर्ग का अंतिम व्यंजन _ है?
क. फ    ख. म   ग. ब    घ. न

प्रश्न 10. निम्नांकित में से “क्रिया विशेषण” को चुनिये?
क. गोलाकार    ख. विद्वतापूर्वक
ग. निर्दय      घ. दूना
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
👉 ख क ग घ क || क ग घ ख घ !
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
आप किस प्रकार की जानकारी चाहते हैं?
Anonymous Poll
20%
सामान्य ज्ञान
20%
करेंट अफेयर्स
8%
क्विज
52%
उपरोक्त सभी
महाभारत काल के हस्तिनापुर शहर का रहस्य जानकर चौंक जाएंगे
---- अनिरुद्ध जोशी

हस्तिनापुर महाभारत काल के कौरवों की वैभवशाली राजधानी हुआ करती थी। वर्तमान में उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ से 22 मील उत्तर-पूर्व में गंगा की प्राचीनधारा के किनारे प्राचीन हस्तिनापुर के अवशेष मिलते हैं। यहां आज भी भूमि में दफन है पांडवों का किला, महल, मंदिर और अन्य अवशेष।

पौराणिक किंवदंती के अनुसार सम्राट भरत के समय में पुरुवंशी वृहत्क्षत्र के पुत्र राजा हस्तिन् हुए जिन्होंने अपनी राजधानी हस्तिनापुर बनाई। कहते हैं कि हस्तिनापुर से पहले उनके राज्य की राजधानी खांडवप्रस्थ हुआ करती थी। लेकिन जल प्रलय के कारण यह राजधानी उजाड़ हो गई तब राजा हस्ति ने नई राजधानी बनाकर उसका नाम हस्तिनापुर रखा।

हस्तिन् के पश्चात् अजामीढ़, दक्ष, संवरण और कुरु क्रमानुसार हस्तिनापुर में राज्य करते रहे। कुरु के वंश में ही आगे चलकर राजा शांतनु हुए जहां से इतिहास ने करवट ली। शांतनु के पौत्र पांडु तथा धृतराष्ट्र हुए जिनके पुत्र पांडव और कौरवों ने मिलकर राज्य के बंटवारे के लिए महाभारत का युद्ध किया। पुराणों में कहा गया है कि जब गंगा की बाढ़ के कारण यह राजधानी नष्ट हो गई तब पाण्डव हस्तिनापुर को छोड़कर कौशाम्बी चले गए थे।

पुराणों में राजा हस्तिन् के पुत्र अजमीढ़ को पंचाल का राजा कहा गया है। राजा अजमीढ़ के वंशज राजा संवरण जब हस्तिनापुर के राजा थे तो पंचाल में उनके समकालीन राजा सुदास का शासन था।

राजा सुदास का संवरण से युद्ध हुआ जिसे कुछ विद्वान ऋग्वेद में वर्णित 'दाशराज्ञ युद्ध' से जानते हैं। राजा सुदास के समय पंचाल राज्य का विस्तार हुआ। राजा सुदास के बाद संवरण के पुत्र कुरु ने शक्ति बढ़ाकर पंचाल राज्य को अपने अधीन कर लिया तभी यह राज्य संयुक्त रूप से 'कुरु-पंचाल' कहलाया। परन्तु कुछ समय बाद ही पंचाल पुन: स्वतन्त्र हो गया।

पुरातत्वों के उत्खनन से ज्ञात होता है कि हस्तिनापुर की प्राचीन बस्ती लगभग 1000 ईसा पूर्व से पहले की थी और यह कई सदियों तक स्थित रही। दूसरी बस्ती लगभग 90 ईसा पूर्व में बसाई गई थी, जो 300 ईसा पूर्व तक रही। तीसरी बस्ती 200 ई.पू. से लगभग 200 ईस्वी तक विद्धमान थी और अंतिम बस्ती 11वीं से 14वीं शती तक विद्यमान रही। अब यहां कहीं कहीं बस्ती के अवशेष हैं और प्राचीन हस्तिनापुर के अवशेष भी बिखरे पड़े हैं। वहां भूमि में दफन पांडवों का विशालकाय एक किला भी है जो देखरेख के अभाव में नष्ट होता जा रहा है। इस किले के अंदर ही महल, मंदिर और अन्य इमारते हैं।
2025/02/01 03:00:00

❌Photos not found?❌Click here to update cache.


Back to Top
HTML Embed Code: